गोहाना, 20 अगस्त (निस)
गोहाना-सोनीपत मार्ग पर लघु सचिवालय के बाहर चल रहे राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन धरने के 67वें दिन गुरुवार को 5 जिलों के बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला जो संकरे मेन बाजार सहित सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा। गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक भी धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन देने की घोषणा की। लघु सचिवालय के निकट चल रहे बेमियादी धरने का नेतृत्त्व अध्यक्ष नवीन मलिक और सचिव रविन्द्र प्रताप ने किया। क्रमिक अनशन पर पीटीआई शिक्षकों में सुमिता, सुदेश, संदीप और दलबीर बैठे। क्रमिक अनशन रोजाना 2 पुरुष और 2 महिला पीटीआई द्वारा किया जा रहा है। धरना स्थल पर गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक पहुंचे तथा उन्होंने प्राइवेट बिल की प्रति दिखाते हुए कहा कि 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस पीटीआई शिक्षकों की बहाली की पुरजोर मांग करेगी। जुलूस में जीन्द, रोहतक, झज्जर, पानीपत और सोनीपत के पीटीआई शिक्षकों ने भाग लिया।
रोहतक में बैठे 4 अनशनकारी
रोहतक (हप्र): 67 दिन से लगातार स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर चल रहे अपदस्थ पीटीआई अध्यापकों का धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। आज सुबह चार अपदस्थ पीटीआई कविता, अनीता, मनबीर सिंह व आनन्द को पूनम लता व परण अहलावत ने फूल मालाएं पहनाकर क्रमिक अनशन पर विधिवत बिठाया। आज के धरने की अध्यक्षता कर रहे बिजेंद्र खत्री ने बताया की जिला पीटीआई संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला रोहतक के सभी पीटीआई अध्यापक गोहाना में चल रहे पीटीआई धरना स्थल पर पहुंचे ताकि बरौदा हलके के नजदीक अपने प्रदर्शन के द्वारा सरकार तक अपनी मांगों को आसानी से पहुंचा सकें। आज धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचने वालों मे सकसं जिला प्रधान कर्मवीर सिवाच, सूरज कौर अहलावत, अनीता भाटिया, भगवानी सहरावत, जीतू भाटिया, मृदुला शर्मा, गीता गोयल, कदम सिंह अहलावत आदि पहुंचे।