भिवानी, 3 फरवरी (हप्र)
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले लघु सचिवालय के बाहर चल रहे शारीरिक शिक्षकों के धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी है। अब 6 फरवरी तक शारीरिक शिक्षक अपना विवरण पोर्टल पर दे सकते हैं। जल्द से जल्द सरकार उनकों बहाल करे। इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने नारेबाजी की।
गौरतलब होगा कि वर्ष 2010 में लगे शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस दौरान उन्होंने धरने प्रदर्शन किये। अब आठ माह बीत जाने के बाद सरकार ने पहल करते हुए पोर्टल पर उनका विवरण मांगा है। शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि जल्द से जल्द उनको शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर समायोजित किया जाए जिससे कि उनके परिवार के सामने आज जो स्थिति आ रही है वे उससे उभर सके। उन्होंने कहा कि गलती भर्ती बोर्ड की है और इसका खामियाजा शारीरिक शिक्षक भुगत रहे हैं। इस अवसर पर अनिल तंवर, अमित कुमार, विनोद सांगा मौजूद थे।
समायोजित होने तक जारी रहेगा आंदोलन
गोहाना (निस) : न्यायिक परिसर के पास शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 234वें दिन भी जारी रहा। बर्खास्त पीटीआई ने दोहराया कि जब तक उनके सभी सहयोगियों के समायोजन का वायदा पूरा नहीं हो जाएगा, तब तक वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। 234वें दिन के धरने की अध्यक्षता सुरेश कुमार ने की तथा संचालन मनोज कुमार ने किया। रोज की तरह से 4 बर्खास्त पीटीआई क्रमिक अनशन पर भी रहे।