जींद, 7 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को ओमप्रकाश धनखड़ के आज यहां हुए स्वागत समारोह स्थल के बाहर बर्खास्त पीटीआई ने टोलियों में बंटकर नारेबाजी की और जब वे भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने लगे तो इसी दौरान पुलिस उन्हें रोककर तीन जगहों से हिरासत में लेकर बसों में बिठाकर पंजाब सीमा पर स्थित नरवाना क्षेत्र के गढ़ी थाना में ले गई। वहीं, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने पीटीआई अध्यापकों की जींद में प्रशासन द्वारा की गई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।
जिला प्रधान रामफल दलाल ने धरने पर उपस्थित अध्यापकों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की पीटीआई अध्यापक शांतिपूर्वक तरीके से प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर प्रशासन ने उनके साथ बल प्रयोग करते हुए व महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले धरने के 85वें दिन धरना स्थल पर शहीद राजरानी मेमोरियल अध्ययन केंद्र द्वारा शहीद राजरानी का शहीदी दिवस मनाया गया।