यमुनानगर, 31 जनवरी (हप्र)
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सज्जन सिंह दादरी व तेजिंद्र नेहरा यमुनानगर कला अध्यापक की संयुक्त अध्यक्षता में बर्खास्त पीटीआई व कला अध्यापकों का धरना, प्रदर्शन लगातार 603वें दिन भी कड़ाके की ठंड के बावजूद अनाज मंडी गेट पर जारी रहा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इसमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, जींद के पांच-पांच पीटीई व करनाल, अम्बाला, रेवाड़ी के दस-दस ड्राइंग टीचर्स ने धरने का मोर्चा संभाला। इस अवसर पर आरएस शर्मा संयोजक संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति, किसान नेता संजू गुंदियाना, मनदीप रोड़छप्पर, राज भारत, रणबीर, अरविंद गुरुग्राम, दिलबाग जाखड़, हरदीप, महेंद्र सिंह, परवीन करनाल, राजीव, टेकचंद, हरीश, मोहम्मद सलीम, मेवात, सुरेश, सोहन, जयभगवान, हुकम सिंह, सुरेंद्र मालिक, प्रमोद, कुलदीप आदि मौजूद रहे।