चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला के विभागों में फैले कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जजपा अब दुष्यंत चौटाला के बचाव में आ गई है। जजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले सभी नेताओं को एक सप्ताह में सबूत देने की चुनौती दी है। इसके बाद सभी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले नेताओं को माफी मांगनी होगी।
हरियाणा के कई विपक्षी नेताओं के निशाने पर पिछले कई दिनों से दुष्यंत चौटाला है। चौधरी बीरेंद्र सिंह हों या फिर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सभी विपक्षी नेता दुष्यंत के विभागों में फैले कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्हें घेर रहे हैं।
दिग्विजय ने अपने चाचा इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक बलराज कुंडू और अपने चचेरे भाई अर्जुन चौटाला के विरुद्ध अदालत में मानहानि के केस दायर करने की चेतावनी दी है।
दिग्विजय ने कहा कि हमारे ऊपर शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, धान घोटाला और हिसार एयरपोर्ट की जमीन खरीद के घोटाले के आरोप लगाये गये। इनके द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की तमाम रिकार्डिंग पार्टी के पास मौजूद है। हम सिर्फ इसलिए चुप थे कि समय आने पर जवाब देंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की रिकार्डिंग की जारी की। इसमें वे (बीरेंद्र सिंह) दुष्यंत चौटाला के विभागों में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं।
दिग्विजय ने कहा कि अगर कोई भी नेता उपमुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोपों के एक सप्ताह के अंदर प्रमाण नहीं देगा तो हमारी उनके साथ अदालत में मुलाकात होगी। उनके विरुद्ध मानहानि के केस दायर किये जाएंगे। इन आरोपों के पीछे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक सोच छिपी है। इन विरोधी दलों को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से डर लगता है। दुष्यंत चौटाला उचाना में अपनी पार्टी के बूते 50 हजार मतों से चुनाव जीते थे। 2024 के विधानसभा चुनाव में सभी दल मिलकर दुष्यंत को हराने का इरादा रखते हैं, लेकिन उचाना की जनता दुष्यंत को एक लाख मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेगी।
छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठाएगी जजपा
हरियाणा में भाजपा की सत्ता में सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठाया है। जजपा ने इसके लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जजपा अपनी छात्र विंग इनसो को आगे कर पूरे राज्य में छात्र संघ के चुनाव के लिए माहौल तैयार करने का काम करेगी। विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात की जाएगी और सभी सांसदों व विधायकों को ज्ञापन देकर सरकार से छात्र संघ के चुनाव कराने का आग्रह किया जायेगा विद्यार्थी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राज्यपाल को पोस्टकार्ड भी लिखेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर उनकी पार्टी और इनसो की ओर से हर 15 दिन के अंतराल पर एक मांग पत्र सरकार को भेजा जाता है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। आंदोलन की शुरुआत में सबसे पहला ज्ञापन उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दिया जाएगा, जो छात्रों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। दिग्विजय ने बताया कि करीब तीन साल पहले राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों व कालेजों में अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया आरंभ की थी, लेकिन हम इसके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं। छात्र चाहते हैं कि छात्र संघ के प्रत्यक्ष चुनाव होने चाहिएं, ताकि गरीब घरों के युवा भी राजनीति में सामने आ सकें। छात्र संघ के चुनाव कराने का मतलब पूंजीवाद पर बड़ा हमला है।