बाबैन (निस) :
अनाज मंडी बाबैन में आलू छंटाई का रेट 4 रुपये प्रति कट्टा से घटाकर 3 रुपये प्रति कट्टा करने से महिला पल्लेदारों में रोष पनप गया। महिला पल्लेदारों ने आलू की छंटाई का कार्य बंद कर रोष प्रदर्शन किया व पुरुष पल्लेदारों को भी छंटाई का काम करने से रोक दिया। महिला पल्लेदार जवन्त्री, सत्या, कमला, छिमा, बाला, आशा आदि का कहना है कि उनकी मजदूरी घटाकर 3 रुपये प्रति कट्टा कर दी गई है जो बेइन्साफी है। वहीं अनाज मंडी एसोसिएशन बाबैन के प्रधान लाभ सिंह अंटाल का कहना है कि महिला पल्लेदारों की मांग को तुरंत मान लिया है। मजदूरी फिर 4 रुपये प्रति कट्टा कर दी है।