गोहाना, 19 अगस्त (निस)
तेज बारिश भी बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों के हौसले को नहीं तोड़ सकी तथा बुधवार को 66वें दिन भी उन्होंने अपने अनिश्चितकालीन धरने को नए स्थान पर जारी रखा। जब धरने को सोनीपत से गोहाना शिफ्ट किया गया था, तब पीटीआई पहले नई सब्जीमंडी में धरने पर बैठे थे।
मंगलवार की शाम को गोहाना सिटी थाने के एसएचओ महिपाल सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और अनुमति पत्र दिखाने को कहा। लेकिन शिक्षक अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर उन्हें नई सब्जीमंडी से खदेड़ दिया गया। अब नया धरना स्थल लघु सचिवालय के सामने बनाया गया है। बुधवार को नए धरना स्थल पर सुभाष, राजपाल, सुनीता और निर्मला क्रमिक अनशन पर बैठे।
बरौदा उपचुनाव में खामियाजा भुगतेगी भाजपा: लांबा
पलवल (हप्र) : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि अगर सरकार ने बर्खास्त पीटीआई की सेवाएं बहाल करने का कोई रास्ता नहीं निकाला तो भाजपा को बरौदा उपचुनाव में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर अंतिम निर्णय होने तक नई भर्ती के लिए 23 अगस्त के टैस्ट को रद्द करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक संधर्ष समिति ने निर्णय लिया है की अगर सरकार ने टैस्ट रद्द कर सेवाएं बहाल नहीं की तो 23 अगस्त के बाद प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई के जत्थे चलाए जाएंगे।
झमाझम बरसात में परिवार के साथ धरने पर बर्खास्त पीटीआई
भिवानी (हप्र) : झमाझम बरसात में अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बहाली की मांग को लेकर यहां लघु सचिवालय के बाहर हरियाणा शारीरिक शिक्षक आंदोलनरत हैं। प्रदर्शनकारियों की अध्यक्षता पीटीआई राजेश श्योराण ने की। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा ने कहा कि वे गांवों में जाकर सरकार की कर्मचारी, मजदूर, किसान विरोधी नीतियों को उजागर करेंगे। प्रतिदिन एक परिवार के लोग क्रमिक अनशन पर बैठते हैं। आज सुरेंद्र सिंह पीटीआई, पिंकी, दीपक, रविंद्र क्रमिक अनशन पर बैठे।