पलवल, 26 सितंबर (हप्र)
पलवल में रसूलपुर फाटक पर बनाए जा रहे रेलवे पुल व फाटक से रोनिजा की तरफ जाने वाली जर्जर पड़ी सड़क को जल्द बनवाने की मांग को लेकर लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। गुस्साए लोगों ने इस दौरान लोहागढ़ बूस्टर की पानी सप्लाई को भी बंद कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी
भी की।
धरने की सूचना मिलते ही पुलिस व नगर परिषद के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। नगर परिषद के एक्सईएन महेंद्र सिंह द्वारा 15 दिनों में फाटक से रोनिजा की तरफ जाने वाले रास्ते को बनवाने व हरिनगर की तरफ जाने वाले रास्ते से गांव के लोगों की कनेक्टिविटी करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपने धरने को समाप्त किया। करीब 5 घंटे के बाद बूस्टर की पानी सप्लाई सुचारु रूप से चल पाई। राजेंद्र, वीरेंद्र, गौतम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि 2018 अक्तूबर में रसूलपुर फाटक पर बनाए जा रहे रेलवे पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जो कि 18 महीने में बनकर तैयार होना था। लेकिन अभी तक इस पुल का निर्माण कार्य आधा भी पूरा नहीं हो पाया है।