कैथल, 17 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने अव्यावहारिक रेशनलाइजेशन पर रोक लगाने, प्रत्येक विषय और प्रत्येक कक्षा को अध्यापक उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे संघ के नेताओं की मांगों में अतिथि अध्यापकों को तबादला ड्राइव में शामिल करने, प्रत्येक जिले में प्राचार्य, मुख्याध्यापक, मौलिक मुख्याध्यापक, प्रत्येक विषय के पीजीटी, टीजीटी, के तबादले के लिए पात्र अध्यापकों के लिए सभी पद खोलने, जिला कैडर के अध्यापकों के लिए पर्याप्त रिक्तियां देने, 300 से कम संख्या शिक्षकों जैसे संगीत व गृह विज्ञान आदि पदों के लिए जोन की शर्त खत्म करने, फाइन आर्ट्स के पद सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में खोलने, पुराने एवं नए मॉडल संस्कृति स्कूलों में भी ऑप्शन खोलने, मेवात कैडर के अध्यापकों के लिये मेवात में ही ऑप्शन दिए जाने, क्रोनिक बीमारी व दिव्यांग शिक्षकों के अंक अपडेट करने आदि शामिल हैं। यह प्रदर्शन जिला प्रधान विजेंद्र मोर की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर किया गया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन निदेशक अंश कुमार को प्रेषित किया। धरने का संचालन जिला सचिव बूटा सिंह ने किया।
इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा, महासचिव प्रभु सिंह, प्रेस
सचिव सतबीर गोयत व रामपाल शर्मा ने कहा कि विभाग अव्यवहारिक राशनलाइजेशन, पदों व स्कूलों के मर्जर और कैप्ट वैकेंसी से पीछे हटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।
आज के प्रदर्शन में हसला के जिला प्रधान जितेंद्र करोड़ा, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रमेश चहल डीपी, राजवीर टाया, शीशपाल शर्मा, सलिंदर मोर, दलसिंह राजौंद, संगीता देवी, भतेरी, सावित्री देवी, बलदेव कुराड, भूपेंद्र गुहला, रामपाल गुहला, कृष्ण आर्य, रामफल दयोरा आदि मौजूद रहे।