सीवन, 17 दिसंबर (निस)
बिजली के बिलों की राशि अधिक आने का आरोप लगाकर गांव कांगथली के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सीवन बिजली बोर्ड में प्रदर्शन किया। एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि गांव में लगे नये मीटर तेज गति से चलते हैं। इसलिए उनकी उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाये। गांव कांगथली के ग्रामीण सुखपाल सिंह, गुरनाम सिंंह, करतारी देवी, ओमपति, सुखो देवी, केलो देवी, अमरो देवी, मंजीत कौर, छिंदो देवी, बीरो देवी, जग्गा राम, संता राम, जंगीर राम, कश्मीर, पवन कुमार, विक्की ने कहा कि कांगथली में बिजली के नए मीटर लगे हुए है जो काफी तेज गति से चलते हैं। इससे बिल भी बहुत अधिक आता है व वे इसे भरने मेें असमर्थ हैं। पहले वाले मीटर रीडिंग सही दिखाते थे पर नए मीटर काफी तेज गति से चलते हैं व इतना अधिक बिल आता है जितनी वे बिजली की खपत भी नही करते हैं। उन्होंने एस.डी.ओ.को एक ज्ञापन सौंप कर उनकी समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।