फतेहाबाद, 15 जनवरी (निस)
खालसा त्रिशताबदी राजकीय महाविद्यालय रतिया में हरियाणा छात्र यूनियन के अमन वर्मा की अध्यक्षता में छात्रों ने बस पास की बढ़ाई गई फीस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर छात्र यूनियन के अध्यक्ष रवि रतिया व जिला प्रधान निर्भय रतिया भी पहुंचे। छात्रों ने सरकार से छात्रहित में यह फीस बढ़ाने का फैसला वापस लेने की मांग की।
उन्होंने समस्या का हल नहीं निकलने पर एसडीएम के घेराव की चेतावनी दी।