रेवाड़ी, 23 जुलाई (हप्र)
केंद्र सरकार की ओर से अनाज, खाद्य पदार्थों समेत स्टेशनरी की जीएसटी दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को एसयूसीआई ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि जीएसटी की बढ़ोतरी के चलते और महंगाई बढ़ेगी। जिसे दुकानदारों के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है, उसे केवल अमीरों की चिंता है। उन्होंने कहा कि पाटी जीएसटी वृद्धि व महंगाई के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी। इस मौके पर अमृतलाल, नरेश तुर्कियावास, मोहन ततारपुर, सुमन देवी, सुमन लता, अशोक कुंभावास, पवन कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुनील व अन्य मौजूद रहे।