मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चिट फंड कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन 31 को

भिवानी (हप्र) : पीएसीएल सहित आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किमफ्यूचर विजन, नैट कर्मिशियल इस्टेट, विनायक होम रियल इस्टेट, सर्वहित हाऊसिंग, समृद्धि जीवन, जयहिंदिया इसोपी, गौपैथी स्वदेशी उद्योग सहित अन्य चिट फंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक अपनी जमा पूंजी...
भिवानी के हूडा पार्क में आयोजित बैठक के दौरान अपनी जमापूंजी दिलवाए जाने की गुहार लगाते पीड़ित निवेशक। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र) : पीएसीएल सहित आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किमफ्यूचर विजन, नैट कर्मिशियल इस्टेट, विनायक होम रियल इस्टेट, सर्वहित हाऊसिंग, समृद्धि जीवन, जयहिंदिया इसोपी, गौपैथी स्वदेशी उद्योग सहित अन्य चिट फंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक अपनी जमा पूंजी वापस लेने की मांग को लेकर पिछले करीबन 10 वर्षों से लगातार भटक रहे हैं। इस दौरान पीड़ित निवेशक सरकार के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अपनी जमापूंजी वापस दिलवाए जाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में अब देश भर के पीड़ि निवेशक एकजुट हो गए हैं। उन्होंने 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर- मंतर पर राष्ट्रीय स्तरीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का आह्वान किया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments