अम्बाला शहर (हप्र)
कोर्ट परिसर से एक वकील को कथित रूप से गिरफ्तार करने आई पुलिस को वकीलों की कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। अम्बाला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी के साथ बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए वर्क सस्पेंड करने की घोषणा कर दी। जिला बार ने कोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को कोर्ट की अवमानना बताया। बलदेव नगर थाना प्रभारी संदीप की माने तो उक्त वकील के खिलाफ कई केस दर्ज हैं और पुलिस उन्हें केवल पूछताछ के लिए अपने साथ लेने आई थी। पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही वकील एकजुट हो गए और उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित जैन के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को खाली हाथ वापस जाने पर मजबूर होना पड़ा।