कैथल (हप्र) :
महिला थाना पुलिस ने बलराज नगर में छापा मारकर वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया और एक घर में छापेमारी कर 4 पुरुष और 8 महिलाओं को मौके से पकड़ा। पुलिस को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि बलराज नगर के एक घर में वेश्यावृत्ति हाेती है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पहले भी थाने में दी थी। इस बार महिला थाने की एसएचओ नन्ही देवी ने पुलिस टीम सहित बलराज नगर के घर में छापेमारी की और 4 पुरुषों और 8 महिलाओं को मौके से पकड़ा। घर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।