गोहाना, 8 फरवरी (निस)
नगर परिषद द्वारा इन दिनों लोगों को जारी किए जा रहे प्राॅपर्टी टैक्स के बिलों पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इन बिलों में बहुत अधिक त्रुटियां हैं, जिससे शहर के लोग परेशान हैं। उन्होंने दोबारा सर्वे करके पूरी पड़ताल के बाद ही बिल भेजने की मांग की।विधायक जगबीर सिंह मलिक ने सोमवार को शहर में पुराना बस स्टैंड स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर परिषद कई साल बाद प्रोपर्टी टैक्स के बिल जारी किए हैं। लोगों की प्रॉपर्टी की पड़ताल किए बिना ही जिन लोगों के मकान एक मंजिल के हैं, उनको दो मंजिल के और जिनके प्लाट हैं उनके मकानों के प्रापर्टी के बिल जारी कर दिए गए। विधायक ने कहा कि नगर परिषद ने तीन साल के टैक्स के बिल जारी किए जा चुके हैं जबकि कई व्यक्ति ऐसे हैं जो अपने बिलों को भुगतान समय पर कर चुके हैं। जो भुगतान की रसीद खो चुके हैं उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।