मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पट्टीकल्याणा में प्रापर्टी डीलर पिता ने नाबालिग बेटी को गोलियों से भूना

आरोपी पिता के खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज, फरार, तलाश शुरू
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 27 दिसंबर

Advertisement

समालखा के पट्टीकल्याणा गांव में प्रॉपर्टी डीलर पिता ने नाबालिग बेटी पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दीं। पुलिस के मुताबिक भावना दसवीं के बाद पढ़ाई नही करना चाहती थी, लेकिन पिता पढ़ाई का दबाव बना रहा था। घटना बुधवार दोपहर की है।

समालखा विधानसभा के गांव पट्टी कल्याणा में प्रॉपर्टी डीलर पिता अनिल ने गुस्से में आकर अपनी नाबालिग बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने की वजह से भावना ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वारदात के बाद पिता फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया गया।

दसवीं के बाद नहीं पढ़ना चाहती थी भावना

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं की पढ़ाई के बाद भावना ने स्कूल छोड़ दिया था। भावना द्वारा पढ़ाई-लिखाई छोड़ने पर पिता काफी परेशान था और इसी को लेकर बाप और बेटी में बातचीत हो रही थी, लेकिन भावना ने आगे पढ़ाई करने से साफ मना कर दिया। इसी दौरान गुस्साये पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से भावना के सिर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से भावना बुरी तरह से घायल हो गई भावना को निजी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त घर पर पिता अनिल और भावना के दादा मौजूद थे। गली की आवाज सुनकर दादा अंदर गए तो भावना फर्श पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। भावना के सिर में दो गोली मारी गई बाकी गोलियां शरीर में मिली।

समालखा थाना प्रभारी बोले

समालखा थाना प्रभारी फूल सिंह के मुताबिक पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है। भावना दसवीं के बाद पढ़ना नहीं चाहती थी गुस्साए पिता ने इसी के चलते गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। जल्दी आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिश्तेदारों ने बताई अलग ही कहानी

मृतक लड़की के रिश्तेदार सूरजभान ने बताया कि मामला पढ़ाई-लिखाई का नहीं था। भावना का पिता अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से आत्महत्या कर रहा था। भावना बीच-बचाव करने लगी, जिसकी वजह से गोलियां उसके सिर में लग गईं, जिसकी वजह से भावना की मौत हो गयी।

Advertisement
Show comments