सुरेन्द्र दुआ/निस
नूंह/मेवात, 27 नवंबर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को फिरोजपुर झिरका हलके के मंहू चौपड़ा पर हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए मेवात को 250 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने मेवात के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद-ए-जमीं मेवात की धरती को उनका सलाम। यह धरती शहीदों की धरती है। बाहरी आक्रमणकारियों ने जब भी देश पर आक्रमण किया तब-तब मेवातियों ने आगे बढ़कर उनका मुकाबला किया।
उन्होंने वीर सपूत शहीद हसन खां मेवाती का जिक्र करते हुए कहा कि हसन खां मेवाती ने देश के लिए अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए 12 हजार मेवातियों के साथ विदेशी आक्रमणकारियों से मुकाबला किया और देश की आजादी के लिए शहादत दी। मुख्यमंत्री ने मंच से मेवात के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगभग विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा पिछले पांच साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने मेवात के विकास के लिए 1300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

मुख्यमंत्री ने पुरानी योजनाओं का जिक्र करते हुए नई घोषणाओं को भी मंजूरी देने का ऐलान किया। इससे पहले प्रगति रैली के आयोजक एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद ने सीएम के सामने 50 से अधिक मांगें रखी। जिसपर मुख्यमंत्री ने लगभग सभी मांगों को पूरा करने का ऐलान मंच से किया। मुख्यमंत्री ने नूंह में 30 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय स्टेडियम बनाने की स्वीकृति प्रदान की। इसी तरह नूंह खंड में फल उत्पादन के लिए ढाई करोड़ रुपये, पुन्हाना में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, तिगांव पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सामान्य अस्पताल बनाने, अगोन में नई पीएचसी निर्माण के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि मंजूर की। उन्होंने फिरोजपुर झिरका में तिजारा रोड से शिवमंदिर तक स्ट्रीट लाइट, तिजारा मार्ग से सिधरावट तक बाईपास निकालने की मंजूरी प्रदान की। मंहू में दसवीं का स्कूल अपग्रेड कर उसे 12वीं तक करने की मंजूरी, पुन्हाना में ढाई करोड़ की लागत से सामुदायिक पार्क की मंजूरी, पुन्हाना के घीड़ा में विश्राम गृह और खेल स्टेडियम को मंजूरी देने की घोषणा की।
तीनों हलकों के लिए घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने नूंह जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों का ख्याल रखते हुए उनके लिए घोषणाएं की। उन्होंने पुन्हाना के खंड पिनगवां में सामुदायिक भवन, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में 11 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण व सुधारीकरण, नगीना में लाइब्रेरी निर्माण, बड़कली चौक से नगीना तक स्ट्रीट लाइट, बहुचर्चित गुरुग्राम-अलवर हाईवे को जल्द ही फोरलेन करने की घोषणा करने का ऐलान भी किया। सीएम ने कहा ग्रामीण विकास के लिए सरकार ने ग्राम दर्शन पाेर्टल बनाया है, इसी तर्ज पर अब शहरों में भी विकास कार्यों को लेकर नगर दर्शन पाेर्टल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा ग्राम दर्शन पाेर्टल पर मेवात की सभी 96 मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा पूर्व विधायक नसीम अहमद ने जिन मांगों को रखा है, उन्हें पूरा करने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 से 75 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली मांगों को पूरा किया गया है। शिवधाम योजना के तहत प्रदेश के सभी श्मशान और कब्रिस्तानों में पानी की व्यवस्था और उनके लिए रास्ते बनवाने की राशि स्वीकृति की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा मेवात में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए जिले के सभी नौ खंडों में औद्योगिक क्षेत्र बसाए जाएंगे। इसके लिए इन सभी खंडों में छोटे कलस्टर उद्योग लगाए जाएंगे।
अपना टीकाकरण जल्द कराएं
सीएम ने टीकाकरण में पिछड़े मेवात को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे अपना टीकाकरण जल्द करा लें। उन्होंने कहा मेवात कैनाल से आने वाले पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए इसे 100 क्यूसिक से 150 क्यूसिक किया जाएगा। सरकार ने विचार किया है कि वर्तमान में 100 एकड़ में बनी कोटला झील को 250 एकड़ में बनाया जाए। उन्होंने पूर्व विधायक नसीम अहमद की मांग पर ड्राइविंग लाइसेंस का मुद्दा भी हल करने की बात कही। उन्होंने कहा ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए छपेडा गांव में ड्राइविंग स्कूल खोला जा रहा है।
एमएसपी पर मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया – मुख्यमंत्री
वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों एमएसपी पर एक कमेटी बनाने की घोषणा की थी, जो बेहतरीन निर्णय है। इसी दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिए। दिल्ली में मेरे वक्तव्य को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। जबकि मैंने बताया था कि इस मुद्दे पर मेरी कोई बात प्रधानमंत्री से नहीं हुई। मैंने सिर्फ कुछ विशेषज्ञों की राय के बारे में चर्चा की थी। विभिन्न मुद्दों पर लोग अपनी व्यक्तिगत राय देते हैं। इसलिए व्यक्तिगत राय को हैडलाइन नहीं बनाना चाहिए।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, विधायक कुंवर संजय सिंह, पूर्व विधायक व वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, भाजपा जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, नौक्षम चौधरी, भानीराम मंगला, भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष जैन व अन्य मौजूद रहे। सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के मुख्यमंत्री की विकास रैली में शािमल न होने की चर्चा रही।
कैबिनेट ने विधायी कार्यों के लिए सीएम को दिए अधिकार
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पेश होने वाले विधायी कार्यों पर फैसला लेने के अधिकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिए गए हैं। हरियाणा मंत्रिमंडल ने बिजनेस तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा। सत्र के दौरान सरकार कुछ नये विधेयकों के अलावा कुछ कानूनों में बदलाव के लिए संशोधन विधेयक पेश करेगी। सीएमओ द्वारा इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है। वहीं विधानसभा सचिवालय की ओर से शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी विधायकों को शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले सवाल भेजने के साथ-साथ ध्यानाकर्षण व काम रोको प्रस्ताव आदि भेजने को कहा गया है। पूर्व की तरह इस बार भी प्रश्नकाल में उठाए जाने वाले सवालों का चयन ड्रा के जरिये होगा। स्पीकर ज्ञानंचद गुप्ता सभी दलों के विधायकों की मौजूदगी में यह ड्रा करवाएंगे। सत्र की सिटिंग के हिसाब से सवालों का चयन होगा।