करनाल, 24 सितंबर (हप्र)
परियोजना कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के तहत शुक्रवार को करनाल जिले की आशा वर्कर्स, मिड-डे-मील वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
प्रदर्शनकारी कर्मियों की अगुवाई संयुक्त रूप से आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुदेश रानी, मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान शिमला व आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान रूपा राणा ने की। इस दौरान सीटू के जिला प्रधान सतपाल सैनी ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स आशा वर्करों के साथ मिलकर समान कर्तव्य पालन कर रहीं हैं और लाभार्थियों के घर-घर जाकर राशन वितरित कर रही हैं। इन परियोजना कर्मियों को आज तक श्रमिकों का दर्जा तक नहीं दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों को जगपाल राणा, मधु शर्मा, रूपा राणा, फूल सिंह श्योकन्द, रामफल दलाल, कश्मीर सेलवाल आदि ने भी संबोधित किया।