बराड़ा, 1 सितंबर (निस)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज के परिसर में आज विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष में एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन प्राचार्य डॉ इंदु विज के निर्देशन एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ ऋतु चांदना की देखरेख में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता धारा सिंह तथा मनप्रीत सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बराड़ा ने बताया कि विश्व उद्यमिता दिवस उद्यमशील व्यक्तियों के नवाचार, नवोन्मेष, सकारात्मक सोच तथा जोखिम उठाने की क्षमता का सम्मान करने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। अपने संबोधन में बैंक अधिकारियों ने छात्राओं को बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण, अनुदान एवं दस्तावेजी, आदि सुविधाओं तथा सहायता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. ऋतु चांदना ने छात्राओं को नये -नये रोजगारोन्मुख कोर्स, महिला सुलभ व्यवसाय तथा नवाचार की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें एक सफल युवा उद्यमी बनने के टिप्स दिये।