असंध, 3 नवंबर (निस)
मैक्स इंटरनेशनल स्कूल में दीवाली पर रंगारंग सांस्कृतिककार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति केअनुसार गायत्री मंत्र व गणेश वन्दना, सरस्वती वंदना से की गई। आयोजन मेंरंगोली, दिया डेकोरेशन, कैंडल व थाली डेकोरेशन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागलिया। कार्यक्रम में कनिष्ठ और वरिष्ठ सभी वर्ग के बच्चों ने सुंदर-सुंदर झांकिया प्रस्तुत की। सभी सदनों आर्यभट्ट, कलिंगा, अशोका,आइंस्टाइन, मौर्य, नालंदा, कुरुक्षेत्र ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। कुरुक्षेत्रा सदन ने रामलीला एक्ट में अपनी शानदार प्रस्तुति का प्रदर्शन किया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल चेयरमैन मुकेश बंसल, डायरेक्टर कपिलगुप्ता, प्रधानाचार्य साइमन जॉन ने विद्यार्थियों को दीवाली के महत्व के बारे में बताया।