सीवन (निस)
स्टेपिंग स्टोन इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुछ बच्चों ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में चार्ट बनाये। कुछ बच्चों ने अपनी हिंदी के अध्यापिका के लिए कार्ड बनाए तथा इस अवसर पर हिंदी लेखन प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती शैली मुंजाल ने बच्चों को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के महत्व के बारे में बताया हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और हमें अपनी भाषा का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।