मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आर्य स्कूल में हरियाणा दिवस और पटेल जयंती पर कार्यक्रम

शहर के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य रघुभूषण...
नरवाना स्थित आर्य स्कूल में हरियाणा दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य रघुभूषण लाल।-निस
Advertisement

शहर के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य रघुभूषण लाल ने वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ मिलकर उन्हें नमन किया। विद्यार्थियों को वल्लभभाई पटेल के जीवन और कार्यों की जानकारी देने के लिए कक्षा ग्यारहवीं के छात्र विक्रम और आशी व कक्षा बारहवीं के छात्र एनी ने उन्हें आलेख पढ़कर सुनाए। प्राचार्य रघुभूषण लाल ने विद्यार्थियों को बताया कि वल्लभभाई पटेल को भारत का लौह पुरुष इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने आजादी के समय मौजूद 570 से अधिक देसी रियासतों का एकीकरण करके भारत को वर्तमान स्वरूप देकर दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया था। इससे पूर्व हरियाणा पुलिस की ओर से भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के संदर्भ में स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसएचओ सिटी मनोज कुमार, हूडा चौकी इंचार्ज भीम सिंह, सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह और होमगार्ड के जवान सतीश ने भाग लिया। अध्यक्षता स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अनिल आर्य ने की। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments