मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने झंडी दिखाकर की शुरूआत
यमुनानगर में बुधवार को आयोजित शोभायात्रा में भाग लेते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 11 दिसंबर (हप्र)

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2024 के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत महाराजा अग्रसेन चौक नजदीक रेलवे स्टेशन से शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ की गई। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक, प्यारा चौक से होती हुई नेहरू पार्क, माडल टाउन के रास्ते मुख्य कार्यक्रम स्थल दशहरा ग्राउंड में सम्पन्न हुई, जहां जिला के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत व श्रीमद्भागवत गीता को श्रद्धापूर्वक रिसीव किया व गीता को

Advertisement

नमन किया।

शोभायात्रा में श्रीमद्भगवत गीता ग्रंथ की भव्य यात्रा में पालकी रखी गई, इस झांकी में विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के माध्यम से जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता व सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया।

झांकियों में श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति की झांकी व जीओ गीता की ओर से नीरू चौहान का नगर कीर्तन, स्वास्थ्य विभाग की झांकी, जिला परियोजना समन्वयक/सर्व शिक्षा अभियान, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हैफेड, जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नगर कीर्तन, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, जिला एमएसएमई केन्द्र, गुरू नानक खालसा कॉलेज, शनि धाम संस्थान की झांकी, सुरूचि केमिकल इंडस्ट्रीज बैंड के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Advertisement
Show comments