डबवाली, 22 सितंबर (निस)
प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी ऑनलाइन समस्याओं को लेकर परेशान जनता नगर परिषद कार्यालय के चक्कर को मजबूर है। शहर की सिविल सोसायटी ने उक्त मामले में पहल करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अभय सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी 10 समस्यायों का उल्लेख किया गया है। सिविल सोसायटी के सदस्य रणवीर सिंह राणा व राजीव वढेरा ने बताया कि नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी का ऑनलाइन रिकॉर्ड नगर परिषद और राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा, प्रॉपर्टी के यूनिट नंबर क्रम में नहीं है। कॉलोनियों के नाम बदलकर मनमर्जी से रख दिए गए हैं। ऑनलाइन रिकॉर्ड में पोस्टिंग न किये जाने से पहले भरे जा चुके दशक पुराने हाउस टैक्स व गार्बेज टैक्स पुन: वसूले जा रहे हैं।
एसडीएम अभय सिंह ने सिविल सोसायटी को भरोसा दिया कि उनकी मांगों को तुरंत सरकार तक पहुंचाया जायेगा व प्रॉपर्टी आईडी की नगर परिषद स्तर की समस्यायों के संभव निपटान के लिए कदम उठाये जायेंगे।