ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीकेआर वाटिका में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

अम्बाला शहर, 29 मई (हप्र) आज पीकेआर जैन वाटिका के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सीबीएसई की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर...
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को पीकेआर जैन वाटिका की एक मेधावी छात्रा को पुरस्कृत करते प्रबंधक।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 29 मई (हप्र)

आज पीकेआर जैन वाटिका के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सीबीएसई की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम में पुरस्कृत विद्यार्थियों के अभिभावक भी आमंत्रित थे।

Advertisement

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा नवकार मंत्र के साथ हुई। इसके पश्चात स्कूल की मैनेजिंग कमेटी तथा प्रधानाचार्या ने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी को संबोधित किया। इस समारोह में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। 12वीं कक्षा की कॉमर्स संकाय की सहजलीन कौर को 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष 21 हजार रुपये की स्कॉलरशिप से पुरस्कृत किया गया।

कक्षा 10वीं के रिद्धि नागरथ और देवांश अग्रवाल को 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंबाला जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष 11-11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप से पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के 12वीं कक्षा के 33 विद्यार्थी और दसवीं कक्षा के 41 विद्यार्थी, जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया उन सब को सम्मानित किया गया। विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी, प्रधानाचार्या तथा अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement