वायनाड में प्रियंका की जीत पर मनाया जश्न
भिवानी, 24 नवंबर (हप्र) कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की केरल के वायनाड से जीत पर रविवार को स्थानीय जगत कॉलोनी स्थित एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर प्रदीप...
Advertisement
भिवानी, 24 नवंबर (हप्र)
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की केरल के वायनाड से जीत पर रविवार को स्थानीय जगत कॉलोनी स्थित एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया।
Advertisement
इस मौके पर प्रदीप नरवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया तथा किसान हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों की याद किया गया। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव व राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नजदीकी प्रदीप नरवाल ने कहा कि वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत इस बात का प्रमाण है कि उनकी लोकप्रियता लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रही है। प्रियंका गांधी की जीत धर्म निरपेक्षता की जीत है। जो लोग जाति-धर्म के नाम पर जहर फैला रहे थे, उनके लिए भी यह करारा जवाब है।
Advertisement
