मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पोस्टर मेकिंग में प्रिया, दीपिका अव्वल

फतेहाबाद (हप्र) भोड़िया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस ने एक दिवसीय शिविर लगाया। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. लखबीर कौर ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित किया और कहा कि इस प्रकार के शिविर में भाग लेने से व्यक्ति...
फतेहाबाद में बृहस्पतिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

भोड़िया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस ने एक दिवसीय शिविर लगाया। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. लखबीर कौर ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित किया और कहा कि इस प्रकार के शिविर में भाग लेने से व्यक्ति में एक साथ काम करने की भावना उत्पन्न होती है। एनएसएस और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर एक व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर मंजू बाला ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सकता है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित भारत का दृष्टिकोण है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रमेश ने बताया कि हिंदी दिवस हमें हमारी मातृभाषा के महत्व को याद दिलाता है। एनएसएस यूनिट-प्रथम की प्रभारी प्रोफेसर मीनाक्षी ने बताया कि एनएसएस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश हित में स्वयंसेवक के रूप में तैयार करना है। शिविर में आत्मनिर्भर भारत इस थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया और दीपिका, द्वितीय स्थान प्रगति तथा तृतीय स्थान नेहा और किरण ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. भरत लाल, डॉ.

Advertisement

Advertisement
Show comments