कैथल, 22 अप्रैल (हप्र)
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा व मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह को हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री व परिवहन मंत्री के नाम प्राइवेट स्कूलों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नराता राम ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के निरंतर संकट के चलते स्कूलों को बार-बार बंद करने से स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ-साथ स्कूल के सभी कर्मचारियों को रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। नराता राम ने ज्ञापन के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राइवेट स्कूल हमेशा सरकार के अनुसार नियमों का पालन करके स्कूल संचालन के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और आगे भविष्य में भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही स्कूलों का संचालन किया जाएगा। सरकार से केवल हमारी यह मांग है कि जो विद्यालयों की प्लेज मनी बैंकों में व्यर्थ में पड़ी हुई है, उसको जल्द-से-जल्द विद्यालयों को जारी कर दिया जाए, ताकि इस आर्थिक संकट से जूझ रहे विद्यालयों को कुछ राहत मिल सके। कैशियर प्रमोद राणा ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलों में 134-ए के तहत बहुत सारे विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनका मानदेय शैक्षणिक सत्र 2019-20 व शैक्षणिक सत्र 2020-21 का आज तक भी देय नहीं हुआ है।
इस मौके पर गुलाब सिंह, प्रमोद राणा, नरेश कुमार, करनैल सिंह, वकील सिंह, कुलदीप सिंह कुल्लर, सतपाल शर्मा, राजन शर्मा, जसमेर बरसाना, प्रयज्ञा पाशा जैन, जोगिन्द्र सिंह, राजेश संगरौली, रमेश जूड़, विनोद कुमार, विरेन्द्र कुमार, नरेश डूल्यानी आदि मौजूद रहे।