मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छत्तीस बिरादरी के आशीर्वाद से जीतेंगे पृथला का चुनावी रण : दीपक डागर

फरीदाबाद, 2 अक्तूबर (हप्र) पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर के आह्वान पर बुधवार को गांव जाजरू स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया गया। पृथला क्षेत्र के 104 गांवों से बड़ी संख्या में...
पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर जनसभा में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 2 अक्तूबर (हप्र)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर के आह्वान पर बुधवार को गांव जाजरू स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया गया। पृथला क्षेत्र के 104 गांवों से बड़ी संख्या में बुजुर्ग, मातृशक्ति एवं युवा इस जनसभा में पहुंचे। लोगों ने दीपक डागर का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर डागर ने कहा कि वह छत्तीस बिरादरी के आशीर्वाद से पृथला का चुनावी रण जीतेंगे।

Advertisement

जनसभा में सभी 104 गांवों की सरदारी को नमन करते हुए दीपक डागर ने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद आप लोगों ने मुझे दिया है, उसे मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा। उन्होंने लोगों विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपने मुझे जिताकर विधानसभा भेजा तो आपकी सेवा और मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं छोडूंगा।

डागर ने कहा कि यह पृथला क्षेत्र के मान-सम्मान का चुनाव है। क्षेत्र की जनता भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण में किए गए भेदभाव का बदला वोट की चोट से लेगी और बल्ले से छक्का मारकर उन्हें चंडीगढ़ भेजेगी।

Advertisement
Show comments