अम्बाला शहर, 7 मार्च (हप्र)
आज जेल में एसटीडी बूथ पर कुछ हवालाती बंदी आपस में गुत्थम गुत्था हो गए और एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इस दौरान एक हवालाती बंदी की आंख पर चोट आई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। झगड़ा सुबह करीब 11 बजे ब्लाक 5 में हुआ। जानकारी के अनुसार हवालाती बंदियों की इस लड़ाई का पता चलते ही ड्यूटी वार्डरों ने मौके पर पहुंचकर सभी को अलग करवाया अन्यथा मामला गंभीर हो सकता था।