बहादुरगढ़, 10 जून (निस)
इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव लड़ रही मोनिका राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है। चेयरपर्सन बनने के बाद इस गढ़ को तोड़ना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ की जनता को कभी हाऊस टैक्स के नाम पर परेशान किया जाता है तो कभी प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर। हाऊस टैक्स के नाम पर बहादुरगढ़ की जनता को ठगने के साथ-साथ बहुत परेशान किया गया है। इसी तहत प्रॉपर्टी आईडी में नगर परिषद की ओर से जानबूझ कर अनेक खामियां छोड़ी गई हैं, जिन्हें ठीक कराने में एवज में नगर परिषद में कमीशन का मोटा खेल खेला गया, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोनिका राठी ने कहा कि चेयरपर्सन बनने के बाद बहादुरगढ़ की जनता के सामने आ रही हाऊस टैक्स की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी आईडी में आ रही सभी दिक्कतों को भी समाप्त किया जाएगा।