सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 23 अगस्त
नगर निगम हाउस की विशेष बैठक बुधवार को मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में निगम की आय बढ़ाने के लिए अहम फैसला लिया गया। निगम के जिस भी क्षेत्र का 50 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स जमा होगा, वहां का विकास प्राथमिकता से होगा। वहां की हर गली व नालियों का निर्माण होगा। इसके अलावा बैठक में वार्ड एक से सात में लगभग 23 करोड़ रुपये के विकास कार्य करने की अप्रूवल दी गई। वहीं, सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड में मरम्मत कार्य करने के लिए 30-30 लाख रुपये खर्च करने, गांव गधौली में निगम की खाली पड़ी जमीन में से एक एकड़ जमीन पत्रकारों को प्रेस क्लब के लिए लीज पर देने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सदन की सर्वसम्मति से 63 प्रस्तावों का पास किए गए जबकि तीन प्रस्तावों को पेंडिंग रखा गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने निगम अधिकारियों व अन्य विभागों से आए अधिकारियों को बैठक में पास किए गए प्रस्तावों पर कार्य कर धरातल पर लाने के निर्देश दिए। बैठक की कार्यवाही के दौरान सभी पार्षदों ने एक के बाद एक सदन में अपने अपने प्रस्तावों पर चर्चा की और अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। जिनका मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने जवाब देकर जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया।