अम्बाला शहर, 1 अक्तूबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें हाथरस बलात्कार जैसा घृणित कार्य करने वाले दबंगों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर मुकदमा चलाने और पीड़िता के हत्यारों-बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।
नपा कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और नगराधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा लिया जाए, पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए और बलात्कार जैसा घृणित कार्य करने वाले दबंगों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर मुकदमा चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से राम गोपाल, चमन लाल, सतीश कुमार, मगतराम आदि मौजूद रहे।
बसपा ने नगराधीश को सौंपा ज्ञापन
हाथरस कांड के दोषियों को सजा दिलवाने को लेकर आज बसपा की जिला इकाई ने जिला प्रधान करनैल सिंह नगला के नेतृत्व में नगराधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि हाथरस कांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दी जाये।
भा