रेवाड़ी, 4 सितंबर (हप्र)
रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले एम्स के निर्माण को लेकर विपक्षी दलों द्वारा बार-बार किए जा रहे सवालों की बौछारों के बीच वह घड़ी आ गई, जब सरकार ने इसके शिलान्यास की विधिवत घोषणा कर दी। इस प्रोजेक्ट के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करने शहीदी दिवस 23 सितंबर को रेवाड़ी आ रहे हैं। देश के 22वें एम्स के शिलान्यास की तिथि की घोषणा होते ही इलाके के लोगों में बड़ी खुशी है।
डीसी राहुल हुड्डा ने सोमवार को एम्स के शिलान्यास समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर को रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई, पेयजल, हेलीपेड का निर्माण, हेलीपेड से सभा स्थल तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत आदि इंतजाम समय रहते सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में मौजूद एसपी दीपक सहारण एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल भी मौजूद रहे।