करनाल, 25 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है और कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। उद्धव सरकार लोगों का संरक्षण देने व शांति बनाए रखने में असफल साबित हुई है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है और इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गति बढ़ी है। पिछले 8 वर्ष में 45 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोलते हुए गरीब लोगों को सेवाओं का लाभ दिया गया है, 8 करोड़ से अधिक गरीब परिवार के लोगों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।