जगाधरी, 8 नवंबर (निस)
विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों की मांग पर प्रशासन ने कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर राज्य स्तरीय मेला लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान, सरोवरों में पानी भरने का काम शुरू हो गया है। मेला लगने की तैयारियां शुरू होने पर धातु नगरी जगाधरी के कारोबारियों को भी मंदी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद बंधी है, क्योंकि मेले से वापस घरों को लौटते श्रद्धालु बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं।
कपाल मोचन मेला 15 से 19 नवंबर तक लगेगा। मेले में पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, दिल्ली आदि से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। बता दें कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष मेला नहीं लगा था। वहीं, व्यापारियों ने मेला लगाने के फैसले का स्वागत किया गया है।