नारनौल (हप्र)
स्थानीय अग्रवाल सभा के रविवार को हुए चुनावों में प्रेमचंद गुप्ता प्रधान, सूरज अग्रवाल उप प्रधान, रवि गर्ग सचिव, कृष्ण कंचन सह सचिव तथा प्रवीण बंसल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।अग्रवाल सभा के कॉलेजियम सदस्यों के लिए करीब एक माह पूर्व चुनाव करवाए गए थे। इसके बाद 105 कॉलेजियम सदस्य चुने गए। इन 105 कॉलेजियम सदस्यों में से आज प्रधान, उप प्रधान, संयुक्त सचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए सुबह 9 बजे से चुनाव शुरू हुए, जो 3 बजे तक चला। इसके बाद वोटों की गिनती हुई। चुनाव के चलते काफी गहमा गहमी रही। 105 सदस्यों में से 103 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन चुनाव में प्रधान पद के लिए संदीप गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, केशव संघी और लक्ष्मण अग्रवाल उम्मीदवार रहे। उप प्रधान के लिए भूपेश संघी, मुकेश कुमार चौधरी व सूरज अग्रवाल, संयुक्त सचिव पद के लिए अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, नरेश मित्तल, नीतिश गर्ग व प्रेमचंद कोषाध्यक्ष के लिए प्रवीण बंसल व रमेश जिंदल सचिव के लिए भवेश कुमार मित्तल व रवि गर्ग उम्मीदवार थे।
प्रधान पद के लिए प्रेमचंद गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी केशव संघी को दो वोटो से हराया। प्रेमचंद गुप्ता को 40 वोट मिले, जबकि केशव संघी को 38 वोट, संदीप गुप्ता को 24 वोट मिले। उप प्रधान पद के लिए सूरज अग्रवाल व मुकेश के 46-46 वोट आए। बराबर वोट आने पर बाद में टॉस करवाने पर सूरज अग्रवाल विजय रहे। सचिव पद के लिए रवी गर्ग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भावेश मित्तल को दो वोटो से हराया रवि गर्ग को 52 वोट मिले, जबकि भावेश मित्तल को 50 वोट ही मिल पाए।