सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
चंडीगढ़ में आयोजित की गई राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 2 रजत पदक सहित कुल 4 पदक जीते हैं। छात्रों का स्कूल पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी निदेशक ओमप्रकाश दहिया ने जोरदार स्वागत किया।
इन पदक विजेता खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में हिमांशु 71 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक और नितिन 110 किलोग्राम में रजत पदक जीता है। इसी तरह जूनियर वर्ग में अनिल दहिया ने 63 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण और नितेश जागसी 97 ने रजत पदक प्राप्त किया।
स्कूल पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, कुश्ती कोच संदीप दहिया, संदीप बिधलान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुरेंद्र कादियान ने पदक विजेता पहलवानों को पदक जीतने पर बधाई दी।