सोनीपत, 1 अप्रैल (हप्र)
तेलंगाना में आयोजित 47वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी सचिन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसी तरह झज्जर में आयोजित 47वीं हरियाणा राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में ऋषभ दहिया और अमन ने सोना जीता। जबकि पानीपत में आयोजित हरियाणा राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में कृष्ण ने कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाड़ियोंयों का वीरवार को स्कूल पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार रोहणा, प्रधानाचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कोच ओमप्रकाश, सुरेंद्र व चांद ने स्वागत किया व पदक जीतने पर बधाई दी।