सोनीपत, 6 सितंबर (हप्र)
खरखौदा की एसडीएम डॉ. अनमोल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी प्रताप स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यहां के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। एसडीएम डॉ. अनमोल बुधवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में प्रताप स्कूल, के खिलाड़ियों ने 156 गोल्ड मेडल समेत 304 मेडल जीतकर सोनीपत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके खिलाड़ियों ने कुश्ती में 23, ताइक्वांडों में 20, वेटलिफ्टिंग में 22, कराटे में 19, फैनसिंग में 32, बॉक्सिंग में 26, जूडो में 27 समेत अनेक स्पर्धाओं में मेडल जीते। इन पदक विजेता खिलाडिय़ों में से 162 खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में सोनीपत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियोें का विद्यालय प्रांगण में डॉ. अनमोल, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व प्रशिक्षकों ने स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।