नारनौल, 27 अगस्त (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के शहर नारनौल की सैनी धर्मशाला में प्रजापति सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रजापति समाज ने अपनी मेहनत और बलबूते पर देश व प्रदेश में पहचान बनाई है, यह समाज बहुत मेहनती है। कार्यक्रम के दौरान प्रजापति समाज के लगभग 200 छात्र-छात्राओं को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने 2 लाख रुपये का अनुदान समाज को देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री ओमप्रकाश यादव का फूल माला व पगड़ी पहनाकर समाज की तरफ से सम्मान किया गया। प्रजापति समाज ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश यादव को जरूरत पर प्रजापति समाज साथ खड़ा मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद भुंगारका ने की। कार्यक्रम में प्रधान जोगेंद्र सिंह राजौरा, सुरेंद्र एडवोकेट व किशनलाल सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।