मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदीप नरवाल बने दिल्ली विस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य

भिवानी, 25 नवंबर (हप्र) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने...
Advertisement

भिवानी, 25 नवंबर (हप्र)

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।

Advertisement

दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी पर प्रदीप नरवाल ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हे सौंपी गई जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का मुख्य उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी जताने वाले नेताओं की पार्टी निष्ठा एवं जनसेवा का आकलन कर टिकट वितरण करना है।

Advertisement
Show comments