मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रविदास जयंती के अवसर पर प्रभात फेरियों का आयोजन

यमुनानगर,19 फ़रवरी (हप्र) 24 फ़रवरी को संत रविदास जयंती को लेकर कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। जयंती के अवसर पर विभिन इलाकों में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। मांडखेड़ी से मुकेश कंसल ने बताया कि...
यमुनानगर के मांडखेड़ी में निकाली गई प्रभात फेरी में भाग लेते बच्चे। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,19 फ़रवरी (हप्र)

24 फ़रवरी को संत रविदास जयंती को लेकर कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। जयंती के अवसर पर विभिन इलाकों में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। मांडखेड़ी से मुकेश कंसल ने बताया कि श्रद्धालु अपने घरों में संत गुरु रविदास की भजन संध्या में इकट्ठे होते हैं। जयंती के दिन माघ पूर्णिमा भी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। वे बिना लोगों में भेदभाव किए आपस में सद्भाव और प्रेम से रहने की शिक्षा देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर प्रभात फेरियों का आयोजन 11 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में 24 फ़रवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरांत शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा रविदास मंदिर से चलकर पूरे गांव से होते हुए फिर मंदिर पहुंचेगी।

Advertisement
Show comments