नूंह/मेवात (निस)
जिला के फिरोजपुर झिरका बिजली कार्यालय के एसडीओ लियाकत अली ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गांव मदापुर में उनकी टीम सरकारी कार्यालय से गई थी कि रोबिन, मुस्ताक, मुबीन, कतब, व 20-30 अन्य लोगों ने उनको लाठी व डंडों से मारापीटा व सरकारी काम में बाधा पहुंचा कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरू कर दी।