अम्बाला, 4 अप्रैल (निस)
सड़कों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारें हादसों का कारण बन रही हैं। बीते दिनों तेज आंधी के कारण तंदवाल-बराड़ा रोड पर सड़क किनारे खड़ा सफेदे का एक बड़ा पेड़ जब सड़क से गुजर रही बिजली की तारों के ऊपर गिरा तो बिजली की यह हाई वोल्टेज तार सड़क से जा रहे बाइक सवार पर गिर गई थीं लेकिन उस समय बिजली न होने के कारण बाइक सवार की जान बच गई थी लेकिन अगर तार में बिजली होती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। इतना ही नहीं सड़क से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारें कई बार ओवरलोडिड ट्रक या अन्य किसी वाहन से भी टच होने का भय बना रहता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों अमनदीप, गुरूमेल, शिव कुमार, संजीव आदि ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व संबधित विभाग से सड़क से गुजरने वाली हाई वोल्टेज तार के उस हिस्से को पीवीसी पाइप या रबड़ पाइप से कवर किए जाने की मांग की है।