भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)
प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि आगामी एक सप्ताह में प्रदेश में बिजली संकट दूर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार व निजी कम्पनियों से बातचीत हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में एक सप्ताह बाद बिजली संकट समाप्त होने की पूरी उम्मीद है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित गर्मी व दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश को बिजली आपूर्ति में अड़ंगा लगाने के कारण यह बिजली संकट पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को इसके पूल की 700 मेगावाट बिजली देना केंद्र सरकार ने मंजूर की थी। अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट न जाते तो न्यायालय रोक न लगाती।
खेतों में बिना कट 5 घंटे होगी आपूर्ति
मंत्री ने कहा कि खेतों में ट्यूबवैल के लिए बिना कट के पांच घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी। रात के समय लोड बढ़ने के कारण बिजली के कट लगाने पड़ते हैं। अब दिल्ली की आबादी भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ व सोनीपत आदि क्षेत्र में आ रही है, जिससे प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था सुधारीकरण में हरियाणा का नाम अब देश में सबसे पहले लिया जाता है।