कैथल, 11 सितंबर (हप्र)
राजौंद में 2 युवकों ने मिलकर बिजली निगम के एएलएम की पिटाई कर दी। इस बारे में एएलएम शिवकुमार ने थाना राजौंद में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने काम से गया हुआ था तो कालू और विशाल ने उसकी पिटाई की तथा सरकारी काम में बाधा डाली। पुलिस ने एएलएम की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
वहीं मामले के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं।