फरीदाबाद, 6 जून (हप्र)
बल्लभगढ़-सोहना रोड पर गड्ढों की भरमार है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस रोड को ठीक नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है।
टोल प्लाजा पर इमरजेंसी वाहनों के निकलने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों की शिकायत मिलने पर एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ जीडी गोयल के साथ मौके पर पहुंचे। रोड की हालत देखकर विधायक ने अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब टोल पूरा लिया जा रहा है तो रोड की हालत इतनी बदतर क्यों है। टोल पर मिलने वाली सुविधाएं जनता को क्यों उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। टोल पर इमरजेंसी रास्ता नहीं होने के कारण यहां एंबुलेंस के फंसने का खतरा है। विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को रोड को सही करने के लिए 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में इस रोड का बहुत ही महत्व है। इस इलाके में ऑक्सीजन प्लांट हैं और यहां सड़क ठीक न होने से कभी भी सिलेंडर टैंकर इसमें फंस सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क की देखरेख के लिए जो पीडब्ल्यूडी ने रिलायंस फर्म को हॉयर कर रखा है। कंपनी को हर माह 4 लाख रुपए भुगतान होता है। इसके बावजूद रोड की हालत काफी खराब है।