भिवानी, 5 सितंबर (हप्र)
किसी भी देश की उन्नति में युवा अहम भूमिका अदा करता हैं युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो अपनी शिक्षा के साथ समाजिक एवं शिक्षेत्तर गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देशहित में अपना अहम योगदान दे तभी कोई भी देश उन्नति के शिखर पर नए आयाम स्थापित कर सकता है। यह बात वैश्य महाविद्यालय भिवानी में महाविद्यालय के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा,ड्रग्स एब्यूज,पर्यावरण सुरक्षा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के प्रति हम सबको जागरूक होकर एक मिशन के तहत कार्य करना होगा तभी युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनएसएस इकाई एक के द्वारा वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल के सानिध्य में एनएसएस इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना कौशिक द्वारा नशा मुक्ति,ड्रग्स एब्यूज,पर्यावरण सुरक्षा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत आदि ज्वलंत मुद्दों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।